जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक हुआ है. इससे विमान सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई हैं. एयरलाइन्स के बैगेज चेक इन सिस्टम में भी समस्या है. जापान एयरलाइंस की तरफ से समस्या को रिजॉल्व करने की कोशिश की जा रही है.