वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले से पूरा विश्व स्तब्ध है। मौजूदा राष्ट्रपति से लेकर दुनिया के हर बड़े नेता ने इसकी निंदा की है। गौरतलब है कि शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान एक शख्स ने गोली मारकर ट्रंप की हत्या करने का प्रयास किया। हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए और गोली उनके कान को छूकर निकल गई।

हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "इस क्षण में, यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हम एकजुट रहें और अमेरिकियों के रूप में अपना सच्चा चरित्र दिखाएं, मजबूत और दृढ़ रहें और बुराई को जीतने न दें।" अब उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की हमले को लेकर प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने हमले को जघन्य बताते हुए सीक्रेट सर्विस एजेंटों और समर्थकों का धन्यवाद किया है।

सीक्रेट सर्विस एजेंटों का जताया आभार

मेलानिया ट्रंप ने हमले को लेकर बयान जारी कर कहा, 'जब मैंने उस हिंसक गोली को अपने पति डोनाल्ड पर हमला करते देखा, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरा जीवन, और बैरन का जीवन, विनाशकारी परिवर्तन के कगार पर था। मैं उन बहादुर सीक्रेट सर्विस एजेंटों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरे पति की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। उन निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति, जो अब इस जघन्य कृत्य से पीड़ित हैं, मैं विनम्रतापूर्वक अपनी हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करती हूं।'

मेलानिया ने आगे कहा, 'ऐसी भयानक घटना के लिए आपको अपनी आंतरिक शक्ति को आवाज देने की आवश्यकता मुझे दुखी करती है। बदलाव की बयार आ गई है। आपमें से जो लोग समर्थन में दुखी हैं, मैं आपको धन्यवाद देती हूं। मैं आपमें से उन लोगों की सराहना करती हूं, जो राजनीतिक विभाजन से परे पहुंच गए हैं। यह याद रखने के लिए धन्यवाद कि हर एक राजनेता, एक प्यार करने वाले परिवार का सदस्य है।'