यरूशलम में गुरुवार को गोलीबारी में दो इस्राइली पुलिस अधिकारी घायल हो गए। पुलिस के बयान का हवाला देते हुए मीडिया एजेंसी ने बताया कि एक बंदूकधारी को मार गिराया गया है। यह घटना फलस्तीन की आतंकी संगठन हमास के इस्राइल पर हमले के छठे दिन की है। घटना की जानकारी पाकर एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
इस्राइल के समर्थन में अमेरिका और ब्रिटेन
हमास के हमले से अबतक इस्राइल में 2700 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने हमास के खिलाफ इस्राइल को समर्थन देने का वादा किया है। उन्होंने कहा, ‘आप खुद की रक्षा करने के लिए काफी मजबूत हैं लेकिन जब तक अमेरिका है आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। हम हमेशा आपके साथ हैं।’
ब्रिटेन ने भी इस्राइल का समर्थन करते हुए अपने दो रॉयल नेवी जहाज को भूमध्य सागर भेजने के लिए तैयार है और साथ ही इजरायल के ऊपर निगरानी उड़ानें भी शुरू करने की बात कही है।