कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने कनाडा में दो गंभीर वारदातों की जिम्मेदारी ली है — एक भारतीय मूल के उद्योगपति की हत्या और एक पंजाबी गायक के घर पर हुई गोलीबारी। यह घटनाएं उस समय सामने आईं जब राजस्थान पुलिस ने बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार किया था।

सोशल मीडिया पर की गई जिम्मेदारी की घोषणा
गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लों नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर दावा किया कि कनाडा के एबॉट्सफोर्ड में हुए उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की हत्या उनके गिरोह ने की है। पोस्ट के अनुसार, साहसी कथित तौर पर ड्रग कारोबार में शामिल था और गिरोह द्वारा मांगे गए पैसों का भुगतान नहीं किया था। ढिल्लों ने लिखा, “हमने पैसे मांगे, लेकिन उसने देने से इनकार किया — इसलिए यह अंजाम हुआ।”

गायक के घर फायरिंग पर भी लिया जिम्मा
गोल्डी ढिल्लों ने पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली है। अपने पोस्ट में उसने लिखा, “सत श्री अकाल! मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) हूं। चन्नी नट्टन के घर पर जो फायरिंग हुई, उसका कारण सरदार खेड़ा है।”

ढिल्लों ने म्यूजिक इंडस्ट्री को चेतावनी देते हुए कहा कि “जो भी कलाकार सरदार खेड़ा से जुड़ेगा या उसके साथ काम करेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा।” उसने यह भी स्पष्ट किया कि यह हमला नट्टन के खिलाफ व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी, बल्कि सरदार खेड़ा को निशाना बनाने की रणनीति का हिस्सा था।

जगदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद हुईं वारदातें
जानकारी के अनुसार, ये दोनों घटनाएं राजस्थान पुलिस द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य जगदीप सिंह उर्फ जग्गा की अमेरिका में गिरफ्तारी के महज एक दिन बाद हुईं। माना जा रहा है कि इन वारदातों के जरिए गिरोह ने अपने नेटवर्क और प्रभाव का प्रदर्शन करने की कोशिश की है।