इजराइल और लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के बीच तनाव और हमले पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई का बड़ा बयान सामने आया है. अयातुल्ला खामेनेई ने कहा है कि यह कभी नहीं खत्म होने वाली जंग है. ईरान लेबनान का समर्थक है और समय-समय पर हिजबुल्लाह के साथ परछाई की तरह खड़ा नजर भी आता रहा है. ऐसे में ईरान के सुप्रीम लीडर के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दूसरी ओर से खामेनेई की धमकियों का इजराइली राष्ट्रपति नेतन्याहू ने भी जवाब दिया है.

हिजबुल्लाह ने रविवार को उत्तरी इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला. लेबनानी उग्रवादी संगठन ने इजराइल पर 300 से ज्यादा रॉकेट दागे और ड्रोन भी भीषण हमला किया. इस हमले में इजराइल के दो नागरिकों के घायल होने की खबर है. हिजबुल्ला ने कहा कि उसने बेरूत में उसके एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इजराइल पर हमला किया है.

धमकियों पर इजराइल ने दी सीधी चेतावनी

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि बेरुत में नसरुल्लाह और तेहरान में खामेनेई समझ लें कि आज जो हमने किया उससे उत्तर के हालात बदलने का एक और कदम है. इजराइल के प्रधानमंत्री ने भी नसरुल्लाह और खामेनेई को भी सीधी चेतावनी दी है.

हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बनाकर हमला किया है. दुश्मन के कई स्थलों, बैरकों और आयरन डोम मंचों को भी निशाना बनाया गया है. उसने ये भी कहा कि हमने ये हमले पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हमले में समूह के टॉप कमांडर फैद शकूर की हत्या के जवाब में किए हैं.

इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला

इससे पहले, इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि चरमपंथी समूह, इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा है. उसने कहा कि इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार तड़के लेबनान में हवाई हमले किए.

क्षेत्र में बड़े स्तर पर युद्ध का खतरा

दोनों देशों के बीच हमले के बाद क्षेत्र में बड़े स्तर पर युद्ध छिड़ने का खतरा पैदा हो गया है. इस जंग के बाद गाजा में युद्ध विराम समझौते पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. माना जा रहा है कि अगर इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच ऐसी ही स्थिति बनी रही तो फलस्तीनी समूह हमास और इजराइल के बीच पिछले करीब 10 महीने से चल रही जंग आगे भी जारी रह सकती है.