इस्राइली सरकार ने कहा है कि वह हमास के बर्बर हमले के वीडियो जारी करेगी। इस्राइल सरकार के इस कदम का उद्देश्य दुनिया को ये बताना है कि हमास के आतंकियों ने कितने बर्बर तरीके से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया। इस्राइली हमले में गाजा पट्टी में भारी तबाही के बाद फलस्तीनी लोगों के लिए दुनिया भर में सहानुभूति की लहर उठ रही है। ऐसे में इस्राइल ने अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए ये वीडियो जारी करने का फैसला किया है।

विदेशी मीडिया के सामने जारी किए जाएंगे वीडियो
इस्राइली सरकार के प्रवक्ता इलोन लेवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि हमास के आतंकियों के शरीर पर लगे कैमरों में इस्राइली नागरिकों के खिलाफ हुई बर्बरता कैद है। इस्राइल में मारे गए कई हमास आतंकियों के बॉडी कैमरे में कैद वीडियो को अब इस्राइली सरकार ने जारी करने का फैसला किया है। लेवी ने लिखा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें ये वीडियो जारी करने पड़ रहे हैं। ये वीडियो सरकार के प्रेस कार्यालय में विदेशी मीडिया के सामने सोमवार को जारी किए जाएंगे। 

अब तक लड़ाई में छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि कई देशों में इस्राइल के गाजा पट्टी पर हमले के विरोध में धरने प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इस पर इस्राइल सरकार ने कहा है कि होलोकास्ट की तरह उनके देश पर हुए इस बर्बर हमले को भी नकारा जा रहा है। बीती 7 अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने इस्राइल की सीमा में घुसकर हमला किया और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया। हमास के हमले में 1400 इस्राइली नागरिकों की मौत हुई है। साथ ही 212 लोगों को बंधक बनाया गया। इसके जवाब में इस्राइल की सेना गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रही है। इस्राइल के हमले में अभी तक गाजा पट्टी में 4700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।