पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने सड़कों पर आकर हिंसा शुरू कर दी है। सेना के बड़े अफसरों से लेकर मौजूदा सरकार के मंत्रियों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की जा रही है। वहीं अब इमरान के समर्थकों ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला किया। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी।

पीएम शहबाज के घर पर फेंके पेट्रोल बम
पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के 500 से अधिक समर्थक बुधवार को प्रधानमंत्री के मॉडल टाउन लाहौर स्थित आवास पर पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने पीएम के घर में पेट्रोल बम भी फेंके।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय इमरान के समर्थकों ने हमला किया उस वक्त प्रधानमंत्री आवास पर केवल गार्ड मौजूद थे। उन्होंने वहां एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया।  उन्होंने कहा कि जैसे ही पुलिस का एक भारी दल वहां पहुंचा, पीटीआई प्रदर्शनकारी वहां से भाग गए।

पाकिस्तान में फंसी भारतीय ब्रिज टीम को तुरंत निकलने को कहा
पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल के बीच भारतीय ब्रिज टीम वहां फंस गई है। 32 सदस्यीय भारतीय टीम लाहौर में चल रहे एशियन और मिडिल-ईस्ट ब्रिज टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गई है। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के अधिकारियों से भारतीय खिलाड़ियों की उचित सुरक्षा और जल्द वापसी की सुविधा देने का अनुरोध किया है। उच्चायोग ने भारतीय ब्रिज टीम से जल्द से जल्द लाहौर से भारत वापस लौटने को कहा। यह टूर्नामेंट 5 मई को शुरू हुआ था और ये 13 मई तक चलना था। भारतीय टीम वाघा बॉर्डर के जरिये पाकिस्तान गई थी।

फवाद चौधरी सुप्रीम कोर्ट के बाहर गिरफ्तार
इमरान की पार्टी पीटीआई ने कहा है कि उनके नेता फवाद चौधरी को इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया है। पार्टी के बयान में कहा गया है कि चौधरी को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 12 मई तक सुरक्षात्मक जमानत दिए जाने के बावजूद गिरफ्तारी की गई।

पाक सुप्रीम कोर्ट ने पीटीआई की याचिका खारिज की
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने किस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें इमरान खान की गिरफ्तारी को 'कानूनी' करार देने के इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। याचिका प्रस्तुत करने के बाद, रजिस्ट्रार कार्यालय ने याचिका प्रस्तुत करने के कुछ मिनट बाद वापस कर दी। मीडिया के मुताबिक, रजिस्ट्रार कार्यालय ने कहा कि पीटीआई प्रमुख ने प्रासंगिक मंच से संपर्क नहीं किया। वह एक इंट्रा-कोर्ट अपील दायर कर सकते हैं। यह भी कहा कि याचिका में पीटीआई प्रमुख के हस्ताक्षर नहीं थे।

इमरान की गिरफ्तारी के बाद बढ़ रही हिंसा
बता दें कि मंगलवार को इमरान खान जब सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे तो उन्हें पाकिस्तान की पैरामिलिट्री फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया। जिसका हिंसक विरोध शुरू हो गया है। अभूतपूर्व तरीके से इमरान खान के समर्थकों ने रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय पर हमला कर दिया। साथ ही लाहौर में कॉर्प्स कमांडर के घर पर भी पीटीआई समर्थकों ने हमला बोल दिया। इमरान की गिरफ्तारी के बाद से ही हिंसक प्रदर्शन बढ़ रहे हैं।

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा
पाकिस्तान में हिंसा की घटनाएं जारी हैं। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पेशावर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां रेडियो पाकिस्तान की इमारत में आग लगा दी गई है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पंजाब प्रांत में फौज तैनात कर दी गई है। इस पर पीएम शहबाज ने कहा कि  इमरान ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। इमरान और पीटीआई समर्थकों ने तोड़फोड़ की, आगजनी की। इमरान के समर्थकों ने देशवासियों को खतरे में डाला। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई भी शख्स कानून अपने हाथ में लेता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

 सेना के ‘डर्टी हैरी’ अफसर पर इमरान ने लगाए थे गंभीर आरोप
कुछ समय पूर्व पोस्ट किए गए एक वीडियो में इमरान ने फैसल नसीर नाम के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया था, जिसको उन्होंने 'ब्रिगेडियर' या 'डर्टी हैरी' कहा था।

इमरान ने दावा किया कि यह व्यक्ति उन पर पिछले दिनों हुई हत्या की कोशिशों में शामिल था। फैसल नसीर को 1992 में पाकिस्तानी सेना में नियुक्त किया गया था। उन्हें हाल ही में अक्तूबर में ब्रिगेडियर रैंक से मेजर जनरल के पद पर प्रमोशन दिया गया। बलोचिस्तान और सिंध में अपनी भूमिका के लिए नसीर को 'सुपर जासूस' के रूप में भी जाना जाता रहा है।

कोरमा, कोक, भिंडी और मोर तक घरों से लूट ले गए लोग
पाकिस्तान में इमरान समर्थकों के उपद्रव के कई जगह से लूटपाट के वीडियो भी सामने आए हैं। लाहौर में सेना के कोर कमांडर के घर हिंसा और आगजनी के बाद पीटीआई के कार्यकर्ता फ्रिज से कोरमा, कोक, भिंडी भी लोग उठा ले गए। इतना ही नहीं एक वीडियो में एक व्यक्ति मोर भी ले जाता हुआ दिखा। बीबीसी की एक खबर के अनुसार पाकिस्तानी मीडिया ने इन वीडियो की पुष्टि की है।