पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। उनकी यह गिरफ्तारी संघीय जांच एजेंसी(FIA) के लगातार समन भेजे जाने के बाद हो सकती है। दरअसल, अवैध फंडिग मामले में एफआईए ने इमरान खान को पूछताछ के लिए बुधवार को समन भेजा था, लेकिन इमरान ने पेश होने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्हें दूसरा समन शुक्रवार को भेजा गया। इसके बावजूद भी इमरान खान जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार समन के बावजूद पेश न होने के कारण पाकिस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसी उनकी गिरफ्तारी कर सकती है। हालांकि, एजेंसी के कुछ सूत्रों का कहना है कि इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने का अंतिम निर्णय तीन नोटिसों के बाद लिया जाएगा। 

इमरान से जुड़ीं पांच कंपनियां आईं सामने 
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एफआईए को इमरान खान से जुड़ी पांच कंपनियों के बारे में पता चला है। ये कंपनियां यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और बेल्जियम में हैं। जबकि, इमरान खान की ओर से  पाकिस्तानी चुनाव आयोग (ईसीपी) को सौंपी गई रिपोर्ट में इन कंपनियों का उल्लेख नहीं किया गया है। 

इमरान खान ने दिया कानूनी कार्रवाई की चेतावनी 
इमरान खान को बुधवार को एफआईए की ओर से पहला नोटिस भेजा गया था। इसके बाद इमरान खान ने संघीय जांच एजेंसी को पत्र लिखकर दो दिन में नोटिस वापस लेने की चेतावनी दे दी है। खान ने कहा है कि मैं आपको उत्तर देने के लिए उत्तरदायी नहीं हूं। उन्होंने कहा है कि अगर दो दिन में नोटिस वापस नहीं लिया गया तो मैं आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। 

एफआईए के पास सबूत 
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एफआईए के पास इमरान खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। एजेंसी की ओर से तीसरा और अंतिम नोटिस अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है।