अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में गुरुवार को एक गंभीर विमान हादसा हो गया। स्टेट्सविल रीजनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक बिजनेस जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद विमान में आग लग गई और मलबा हवाई अड्डे के पास फैल गया। यह एयरपोर्ट आमतौर पर NASCAR टीमों और बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान सेसना सी-550 था, जिसमें कुल छह लोग सवार थे। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने पुष्टि की है कि हादसे में किसी को भी बचाया नहीं जा सका। यह विमान चार्लोट से करीब 45 मील उत्तर में स्थित स्टेट्सविल एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी हादसा हो गया।

मौसम और हालात बने चुनौती

इरेडेल काउंटी के शेरिफ डैरेन कैंपबेल ने बताया कि हादसे के समय क्षेत्र में हल्की बारिश और बादल छाए हुए थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जानमाल के नुकसान की पुष्टि की जा चुकी है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और एफएए ने संयुक्त रूप से हादसे की जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों में दहशत

हवाई अड्डे से सटे लेकवुड गोल्फ क्लब में मौजूद लोगों ने बताया कि विमान बेहद नीचे उड़ता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में वह नियंत्रण खो बैठा और जमीन से टकरा गया। हादसे के समय गोल्फ खेल रहे कई लोग डर के कारण जमीन पर लेट गए। विमान का मलबा गोल्फ कोर्स के नौवें होल तक फैल गया।

उड़ान से जुड़ी जानकारी

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के अनुसार, विमान ने सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही समय बाद वह वापस लौट आया और स्टेट्सविल एयरपोर्ट पर उतरने का प्रयास कर रहा था। उड़ान योजना के तहत विमान को आगे चलकर फ्लोरिडा के सारासोटा, फिर बहामास और फोर्ट लॉडरडेल होते हुए वापस स्टेट्सविल लौटना था।

एफएए के रिकॉर्ड के मुताबिक यह विमान एक रिटायर्ड NASCAR ड्राइवर से जुड़ी कंपनी के नाम पर पंजीकृत था। हादसे के कारणों की जांच जारी है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।