मस्कट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिन के आधिकारिक दौरे पर ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे। इस दौरान वे खाड़ी देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूती देने पर चर्चा करेंगे। यात्रा के दौरान भारत और ओमान के बीच एक व्यापक व्यापार समझौते पर सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है।

ओमान पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि ओमान भारत का विश्वसनीय मित्र रहा है और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक रिश्ते बेहद मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि यह दौरा आपसी साझेदारी को नई दिशा देने और सहयोग के नए अवसर तलाशने का महत्वपूर्ण अवसर है।

मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया। यह यात्रा ओमान के सुल्तान हसीम बिन तारिक के आमंत्रण पर हो रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह ओमान का दूसरा दौरा है और इसी वर्ष भारत-ओमान राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन देशों की विदेश यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे हैं। इससे पहले वे इथियोपिया और जॉर्डन का दौरा कर चुके हैं। मस्कट में होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर ओमान के स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, वहीं भारतीय कलाकारों ने राजस्थान का घूमर, गुजराती लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य और कर्नाटक के लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कीं।

भारत सरकार ने संकेत दिया है कि इस दौरे में दोनों देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हो सकती है। इस समझौते को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान हसीम बिन तारिक की बातचीत में रणनीतिक सहयोग, व्यापार, निवेश और आर्थिक साझेदारी को और विस्तार देने पर विशेष जोर रहेगा।