लंदन। ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में शनिवार शाम एक चलती ट्रेन में चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई। इस हमले में कई यात्री घायल हो गए, हालांकि घायलों की सटीक संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोककर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी के अनुसार, शाम करीब 7:39 बजे ट्रेन में चाकू से हमले की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सशस्त्र पुलिस बल और ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रोककर घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है और प्रारंभिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हंटिंगडन के पास ट्रेन में हुई यह भयावह घटना बेहद चिंताजनक है। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देता हूं।”

पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। घटना के कारण ट्रेन सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही, हालांकि बाद में परिचालन आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया।