नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी मंगलवार को ताइवान पहुंचीं। पेलोसी के ताइवान पहुंचते ही अमेरिका और चीन के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर अमेरिका पर भड़ास निकाली है। ग्लोबल टाइम्स में कहा गया है कि अमेरिका ने कई समझौतों को उल्लंघन किया है।
वहीं, नैंसी पेलोसी ने बुधवार को ताइवान की संसद को बताया कि अमेरिकी चिप बिल उद्योग में यूएस-ताइवान सहयोग के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। पेलोसी ने यह भी कहा कि वह ताइवान के साथ संसदीय आदान-प्रदान बढ़ाना चाहती हैं।