प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। ओमान सरकार ने भारत–ओमान द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती देने में उनके योगदान के लिए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया है। राजधानी मस्कट में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद ने प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे थे। वे 15 से 18 दिसंबर के बीच जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के दौरे पर रहे और बुधवार को स्वदेश लौटेंगे। इस यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के साथ राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को लेकर अहम वार्ताएं हुईं।

इससे पहले इथियोपिया सरकार ने भी प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया था। उन्हें ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से नवाजा गया, जो वहां का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है। यह सम्मान इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने प्रदान किया।

प्रधानमंत्री को मिले इन सम्मानों को भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में बढ़ती भूमिका के रूप में देखा जा रहा है।