बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस एक नई कूटनीतिक विवाद में घिर गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ‘आर्ट ऑफ ट्रायम्फ’ नामक किताब उपहार में दी, जिसके कवर पर भारत के सभी सात पूर्वोत्तर राज्यों असम से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया है।
इस घटना के बाद यूनुस की आलोचना देश और विदेश दोनों स्तर पर हो रही है। इसे भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर राजनयिक हलचल उत्पन्न करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल भारत सरकार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
यह किताब जुलाई-अगस्त 2024 में हुए छात्र आंदोलनों के दौरान बनाई गई ग्रैफिटी और प्रतीकात्मक चित्रों का संग्रह है। बताया जा रहा है कि यूनुस इससे पहले भी यह किताब कई विदेशी हस्तियों को भेंट कर चुके हैं।
पाकिस्तान-बांग्लादेश रिश्तों में बढ़ती नजदीकी के बीच भेंट हुई किताब
जनरल मिर्जा का यह बांग्लादेश दौरा ऐसे समय हुआ है जब दोनों देशों के बीच रिश्तों में हाल के महीनों में काफी नजदीकी आई है। मिर्जा पाकिस्तानी सेना में दूसरे सबसे ऊंचे पद पर हैं। विश्लेषकों के अनुसार, यूनुस का यह कदम भारत-बांग्लादेश संबंधों पर अनचाहा दबाव डाल सकता है।
पूर्वोत्तर भारत को लेकर पहले भी बयान दे चुके यूनुस
यह पहली बार नहीं है जब मुहम्मद यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर इलाकों का संदर्भ दिया हो। अप्रैल 2024 में चीन दौरे के दौरान उन्होंने यह दावा किया था कि बांग्लादेश ही इस क्षेत्र के लिए “समुद्र का एकमात्र संरक्षक” है, क्योंकि पूर्वोत्तर भारत भूमि से घिरा हुआ है। तब भी उनके बयान ने नई दिल्ली की नाराजगी को जन्म दिया था।