पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बॉल टैंपरिंग मामले में कैमरन बैनक्रोफ्ट का किया समर्थन

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बॉल टैंपरिंग मामले में कैमरन बैनक्रोफ्ट (Cameron Bancroft) के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने इस बात को माना है कि 2018 के बॉल टैंपरिंग मामले की जानकारी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भी थी।

हाल ही में कैमरन बैनक्रोफ्ट ने खुलासा किया था कि 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग की जानकारी टीम के गेंदबाजों को भी थी। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि अगर इस मामले को लेकर किसी के पास ज्यादा जानकारी है तो फिर वो दोबारा जांच करा सकते हैं

2018 में हुई थी बॉल टैंपरिंग की घटना

आपको बता दें कि 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में कैमरन बैनक्रोफ्ट को ही सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था। ये घटना कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक जांच कराई थी और उसमें पता चला था कि बैनक्रोफ्ट को टैंपरिंग करने के लिए डेविड वॉर्नर ने उकसाया था और ये बात कप्तान स्टीव स्मिथ को भी अच्छी तरह से पता थी। यही वजह रही कि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट को सस्पेंड कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here