पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को पड़ा दिल का दौरा

पंजाब के पूर्व वित मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत बादल को रविवार गांव बादल में अपने घर में ही अचानक दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद मनप्रीत को तुरंत बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर डॉक्टर राजेश ने बादल का उपचार शुरू किया। वहीं दोपहर बाद सुखबीर सिंह बादल भाई मनप्रीत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। वहीं सांसद हरसिमरत कौर बादल ने फोन पर मनप्रीत का हाल जाना।

डॉक्टर राजेश ने बताया कि रविवार सुबह अचानक मनप्रीत बादल को उनके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां मनप्रीत बादल ने अपने सीने में दर्द होने की बात बताई। उपचार के दौरान पता चला  है कि उनको साइलेंट अटैक आया था और उनकी मुख्य नस ब्लॉक है। इस वजह से मनप्रीत को दो स्टंट डाले गए हैं। डॉक्टर के मुताबिक अब मनप्रीत बादल की हालत खतरे से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here