चार हजार श्रद्धालु प्रतिदिन कर पाएंगे बांकेबिहारी के दर्शन

मथुरा और वृंदावन में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोर्ट के आदेश पर वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने ठाकुरजी के दर्शन के लिए नई व्यवस्था बनाई है। जिसके तहत एक दिन में सिर्फ चार हजार श्रद्धालु ही ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य है। रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिलेगा। यह व्यवस्था फिलहाल शुक्रवार को लागू नहीं हुई। इसके कारण मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी। चिंताजनक बात यह है कि ज्यादातर श्रद्धालुओं ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। भीड़ के कारण उचित शारीरिक दूरी का पालन नहीं हुआ। कई लोगों के मुंह पर मास्क नहीं था। हालांकि मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालु से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अपील की जाती रही। 

बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गाइडलाइन तैयार की गई है। जिसके तहत जो बाहरी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आएंगे, वह केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही दर्शन कर सकेंगे। आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट का होना आवश्यक है। 

मंदिर प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है गई, लेकिन स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए केवल आधार कार्ड के आधार पर ही दर्शन कराने की छूट दी है। माना जा रहा है कि बांकेबिहारी मंदिर में नई व्यवस्था एक-दो दिन में लागू हो जाएगी। 

न्यायालय के आदेश के बावजूद बांकेबिहारी मंदिर के आसपास की पांच तथा उनसे जुड़ी 10 गलियों में पहले दिन कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहा, साथ ही मंदिर के द्वार पर भी कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहा। इसके अलावा मंदिर के बाहर कोविड हेल्प डेस्क भी नहीं लगाई जा सकी।

मथुरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को 80 लोग नए संक्रमित मिले थे। इनमें 23 लोग ऐसे भी शामिल हैं जो मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन सहित धार्मिक नगरी में मंदिरों के दर्शन के लिए अन्य प्रदेशों से आए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here