एसएसपी कार्यालय में तैनात निरीक्षक से धोखाधड़ी

मुजफ्फरनगर। एसएसपी कार्यालय की रिट शाखा में तैनात निरीक्षक सहित तीन लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आए है। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू की हैं।
रिट शाखा में तैनात निरीक्षक भूदेव सिंह ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि साइबर अपराधी ने उनके एक परिचित के व्हाटसएप को हैक कर उनसे आठ हजार रुपये की मांग की। यह रकम अगले दिन वापस करने का आश्वासन दिया। रुपये बताए गए खाते में जमा करा दिए गए। बाद में उन्हें अपने परिचित से बात करने पर धोखाधड़ी का पता चला।

इसके अलावा कृष्णा विहार जानसठ रोड निवासी विजय साहनी ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा लिखाया कि सेना अधिकारी बन कर एक व्यक्ति ने उन्हें अलमारी बेचने के लिए फोटो भेजे। अलमारी पसंद करने पर उनसे खाते में पैसा जमा कराने के नाम पर एक खाते का लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से दो लाख दस हजार रुपये कट गए। शिकायत करने पर साइबर सेल की जांच में मेवात हरियाणा निवासी साजिद प्रकाश में आया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
कूकड़ा निवासी वीना देवी ने एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में बहेड़ी निवासी अशोक, कच्ची सड़क निवासी आशीष, मीनाक्षी व बहेड़ी निवासी प्रियंका के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। हिमालय पब्लिक स्कूल के चेकों पर फर्जी हस्ताक्षर करने कर खाते से धन निकालने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने जांच शुरू की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here