लखनऊ हवाई अड्डे पर मुफ्त में होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट

विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से आठ दिन क्वारंटीन रहना होगा। इससे पहले उनकी आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। पहली रिपोर्ट निगेटिव आने के आठवें दिन एक फिर जांच होगी। रिपोर्ट सामान्य आने पर ही उन्हें बाहर निकलने की अनुमति होगी। 

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए चिह्नित 14 देशों में से किसी की भी लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है। फिर भी एहतियातन सभी विदेशी यात्रियों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए फ्लाइट में अनाउंसमेंट किया जाएगा। 

सभी यात्रियों के बोर्डिंग पास पर स्टैंप भी किया जाएगा। यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि इतने यात्रियों के लिए होलि्ंडग एरिया बनाना संभव नहीं है। इसलिए जांच के बाद सभी को घर पर क्वारंटीन रहने की हिदायत के साथ रवाना किया जा रहा है। 

साथ ही अन्य जनपद के यात्रियों की सूचना संबंधित जिले में सीएमओ कार्यालय को दी जा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार, सितंबर में आखिरी बार कोई विदेशी यात्री संक्रमित मिला था।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने घरेलू उड़ानों में भी आरटीपीसीआर की रैंडम जांच करने का आश्वासन दिया है। घरेलू उड़ानों के कुल यात्रियों में से 10 फीसदी की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। सभी यात्रियों के नाम, मोबाइल नंबर, आने और जाने की जगह की भी जानकारी लेने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग की टीमों को दिया गया है। 

उत्तर प्रदेश में बाहर से आए यात्रियों का RT-PCR टेस्ट करना अनिवार्य है: स्वास्थ्य मंत्री
ओमीक्रोन पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे देश में अभी ओमीक्रोन का केस नहीं आया है जो 1-2 केस है उसका अभी पता नहीं चल पा रहा है कि वो ओमीक्रोन ही है। लेकिन हमने इसके लिए तैयारी की है। उत्तर प्रदेश में बाहर से आए यात्रियों का RT-PCR टेस्ट करना अनिवार्य है।

जय प्रताप सिंह ने कहा कि हमने कहा है कि यात्रियों को 7 दिन के लिए क्वारंटीन कर जांच की जाए और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली जाए। हमने सभी ज़िले के CMO और उनसे संबंधित लोगों को दिशानिर्देश दे दिया है। हम टेस्टिंग संख्या को भी बड़ा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here