गढ़मुक्तेश्वर: संदिग्ध परिस्थितियों में 40 बंदरों की मौत, नहर किनारे लगा लाशों का ढेर

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में करीब चालीस बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बंदरों की मौत की सूचना से मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। 

सोमवार की सुबह झड़ीना मार्ग पर लोगों ने देखा कि काफी संख्या में बंदरों के शव पड़े हैं और कुछ तड़प रहे हैं। इतनी संख्या में बंदरों की मौत से स्थानीय लोगों के अलावा वन विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। उन्हें गुड़ में जहर देने की आशंका है। वन विभाग के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बंदरों के शवों को जांच के लिए आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) बरेली भेजा जा रहा है। 

वन विभाग के अधिकारी संजय मल्ल ने बताया कि वन विभाग की टीम को बंदरों के शव के पास से गुड और तरबूज मिले हैं। प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि किसी ने गुड और तरबूज में बंदरों को कुछ मिलाकर दिया गया है, जिससे बंदरों की मौत हुई है। आईवीआरआई से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here