गाजियाबाद: भीषण गर्मी के चलते कक्षा 8 तक के स्कूलों का टाइम बदला

गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने पूरे भारत में बढ़ रही गर्मी के मद्देनजर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश दिया है. बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखते हुए स्‍कूलों को सुबह के समय में चलाने का निर्देश दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार अब जिले में कक्षा 8 के लिए क्‍लासेज़ सुबह 7:30 बजे से शुरू होंगी और दोपहर 12:30 बजे बंद हो जाएंगी.

इसी तरह के फैसले हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ और प्रयागराज में भी लिए गए हैं. अत्यधिक गर्मी की स्थिति में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये परिवर्तन लागू किए गए हैं. देश के अन्य हिस्सों, जैसे कि त्रिपुरा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी गर्मी की लहर के कारण स्कूल बंद हो गए हैं.

झारखंड में भी स्कूलों ने अपने समय में संशोधन किया है और गर्मी की लहर के दौरान छात्रों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. बढ़ती गर्मी के जोखिम से बचने के लिए स्कूल के समय में बदलाव और क्‍लासेज़ बंद करने के निर्णय लिए गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here