मुजफ्फरनगर में अलविदा जुमा और ईद को लेकर अलर्ट

21 अप्रैल को अलविदा जुम्मा और उसके बाद ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों को साथ लेकर ईदगाह स्थल और शहर की खास जुमा मस्जिद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही निर्धारित स्थान पर नमाज पढ़ने की अपील करते हुए त्योहार के मौके पर शांति बनाए रखने की अपील भी लोगों से की।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने नगर में सुरक्षा-व्यवस्था एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती सहित मार्ग पर सुचारु यातायात के संचालन पर जोर देते दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की अप्रिय, असामाजिक टिप्पणी न करें एवं न ही इस प्रकार की कोई पोस्ट करें। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होने दी जाएगी।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हेमराज को ईदगाह के आसपास पर्याप्त साफ-सफाई, सुचारू जलापूर्ति एवं मार्ग पर गड्ढों की मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुचारु रुप से विद्युत आपूर्ति के निर्देश दियें। फक्कड़ सा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना खालिद जाहिद से भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता कर नमाज निर्धारित स्थानों पर ही कराने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here