गाजियाबाद। शनिवार तड़के जीटी रोड स्थित राकेश मार्ग कट पर एक बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों में न्यू कोट गांव निवासी 60 वर्षीय सावित्री देवी और 56 वर्षीय मीनू प्रजापति शामिल हैं। हादसे में श्याम विहार कॉलोनी निवासी विपिन शर्मा और न्यू कोट गांव निवासी कमलेश शर्मा को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कमलेश शर्मा की भी मौत हो गई।

एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि कार चालक की पहचान नेहरू नगर निवासी मंजुल के रूप में हुई है। हादसे में वह भी घायल हो गया है और अस्पताल में भर्ती है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मंजुल बुलंदशहर से लौटते समय नींद की झपकी का शिकार हुआ। इसी कारण कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर राह चलते लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।