खराब फॉर्म के बाद आईपीएल से हटे ग्लेन मैक्सवेल, अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 सीजन से हटने का फैसला लिया है। उन्होंने अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैक्सवेल ने सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी की करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए इस खबर का खुलासा किया। मैक्सवेल को इस सीजन खराब फॉर्म की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स के खिलाफ तो वह प्लेइंग-11 तक का हिस्सा नहीं थे। विल जैक्स ने उनकी जगह प्लेइंग-11 में जगह बनाई थी। मैच के बाद मैक्सवेल ने समझाया कि उन्होंने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को खुद किसी और को आजमाने के लिए कहा था।

‘मानसिक और शारीरिक स्थिति को ठीक करने के लिए लिया ब्रेक’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैक्सवेल ने कहा कि वह इस समय अच्छे मानसिक और शारीरिक स्थिति में नहीं  हैं। इसलिए उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने हालांकि, यह नहीं बताया कि वह कब तक इस लीग में नहीं खेलेंगे या फिर वह अगले सीजन में भी वापसी करेंगे या नहीं। मैक्सवेल ने आरसीबी की सात मैचों में छठी हार के बाद कहा- निजी तौर पर मेरे लिए यह काफी आसान फैसला था। मैं पिछले मैच के बाद फाफ (डु प्लेसिस) और कोच के पास गया और कहा कि मुझे लगता है कि यह शायद समय है कि हम किसी और को आजमाएं। 

मैक्सवेल ने कहा- मैं पहले भी इस स्थिति में रहा हूं। आप चाहें तो खेलना जारी रख सकते हैं और खुद को और अंधकार में धकेल सकते हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि अब सच में मेरे लिए खुद को मानसिक और शारीरिक ब्रेक देने, अपने शरीर को सही करने का एक अच्छा समय देने का मौका है। अगर मुझे टूर्नामेंट के दौरान खेलने की जरूरत होती है, तो मैं उम्मीद करता हूं कि मैं एक ठोस मानसिक और शारीरिक स्थिति के साथ वापसी करूंगा और प्रभाव डालने की कोशिश करूंगा।

‘टीम को योगदान नहीं दे पा रहा था’
मैक्सवेल ने कहा- पावरप्ले के बाद हमारी बल्लेबाजी में थोड़ी कमी है, जो पिछले कुछ सत्रों में मेरी ताकत रही है। हालांकि, अब मुझे लगा कि मैं बल्ले के साथ सकारात्मक तरीके से टीम को योगदान नहीं दे पा रहा था। यही वजह है कि परिणाम और टीम की स्थिति अच्छी नहीं है और हम सबसे नीचे हैं। मुझे लगता है कि यह किसी और को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने का एक अच्छा समय है और उम्मीद है कोई उस स्थान को अपना बना सकता है।

पहले भी ब्रेक ले चुके हैं मैक्सवेल
यह पहली बार नहीं है जब मैक्सवेल ने मानसिक थकान के कारण खेल से ब्रेक लिया है। हालांकि, अब जब उनके लिए चीजें सही नहीं चल रही हैं तो उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया है और फ्रेंचाइजी को अन्य विकल्पों का उपयोग करने की सलाह दी है। मैक्सवेल इस ब्रेक का इस्तेमाल कर और मजबूती और ताकत के साथ वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में कभी-कभी ऐसा हो सकता है। यह काफी विचित्र खेल है। अगर आप पहले मैच को भी देखो तो मैंने अच्छा खेलने की कोशिश की। मैंने लेंथ को अच्छे से पिक किया। मुझे लगा कि मैं स्कोर कर सकता हूं, लेकिन अपने बल्ले का चेहरा ज्यादा खोल दिया। जब आप अच्छा कर रहे होते हैं, तो उन अवसरों पर चौके लगते हैं।

गावस्कर भी कर चुके मैक्सवेल की आलोचना
मैक्सवेल ने कहा- मैं शायद अभी क्रिकेट से दूर नहीं हुआ हूं। मेरे लिए चीजें अभी भी उतनी ही सरल हैं। पहले कुछ मैचों में मुझे लगता है कि मैंने काफी अच्छे फैसले लिए, लेकिन मैं अभी इस स्थिति से बाहर निकलने के तरीके ढूंढ रहा हूं। यह टी20 क्रिकेट में हो सकता है और जब इस तरह की स्थिति होती है तो आप काफी कोशिश करते हो और खेल की बेसिक्स भूल जाते हो।

इससे पहले भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी मैक्सवेल के आईपीएल में खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना करते हुए कहा था कि वह तेज गेंदबाजों को नहीं खेल पा रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, ‘वह तेज गेंदबाजी नहीं खेल पा रहे हैं। उनकी छाती या कंधे की ऊंचाई पर आने वाली गेंदें उन्हें परेशान कर रही हैं। वह अपनी कमर की ऊंचाई से नीचे की हर गेंद को मार सकते हैं, लेकिन उससे ऊपर की गेंद को नहीं।

मैक्सवेल पहले भी खराब फॉर्म से जूझ चुके
मैक्सवेल ने इस सीजन अब तक छह मैचों में 5.33 की औसत और 94.12 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बना पाए हैं। इससे पहले साल 2020 में भी वह खराब फॉर्म से गुजरे थे। तब वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे। उन्होंने तब 11 पारियों में 15.42 की औसत और 101.88 के स्ट्राइक रेट से केवल 108 रन ही बनाए थे। उन्होंने उस साल एक भी छक्का नहीं लगाया था। 2015, 2016 और 2018 में भी मैक्सवेल खराब फॉर्म से गुजरे थे।

2018 में वह 12 मैचों में 14.08 की औसत और 140.83 के स्ट्राइक रेट से 169 रन, 2016 में 11 मैचों में 19.88 की औसत और 144.35 के स्ट्राइक रेट से 179 रन और 2015 में 11 मैचों में 13.18 की औसत और 129.46 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए थे। उनके ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो मैक्सवेल ने 130 मैचों में 25.24 की औसत और 156.40 के स्ट्राइक रेट से 2751 रन बनाए हैं। इनमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। मैक्सवेल के लिए सबसे शानदार सीजन 2014 रहा था। तब उन्होंने 16 मैचों में 34.50 की औसत से 187.75 के स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here