7 दिन 1100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी भी 2800 रुपए नीचे आई

अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। बीते सात दिनों में सोना 1100 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं चांदी की कीमतों में 2800 रुपये की गिरावट आ गई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार से दोनों कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। सोमवार नौ अगस्त को सुबह रायपुर सराफा बाजार में सोना 48800 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी 67100 रुपये प्रति किलो रही। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी शाम तक दोनों कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव रहेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति देखते हुए थोड़ी गिरावट की ही उम्मीद है।

सराफा कारोबारियों का कहना है कि कीमतों में गिरावट आना कारोबार के लिए शुभ संकेत है। अब त्योहारी सीजन भी शुरू होने को है और ऐसे में कीमतों में गिरावट आने से कारोबार की रफ्तार और बढ़ेगी। कोरोना के प्रभाव से बीते सात महीनों में सराफा कारोबार में 60 फीसद तक की गिरावट आ गई है। संस्थानों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

अभी ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनियों के साथ ही सराफा कारोबारियों द्वारा उपभोक्ताओं के लिए बनवाई में छूट के साथ ही उपहार योजना शुरू करने की भी तैयारी है। इसके साथ ही त्योहारों को देखते हुए पारंपरिक व फैशनेबल गहनों की नई रेंज लाई जा रही है,जो उपभोक्ताओं को काफी पसंद आएंगे। कारोबारियों का कहना है कि अब उनकी पूरी उम्मीद त्योहारी सीजन पर ही टिकी हुई है। इस साल फिर से त्योहारी सीजन में कारोबार में तेजी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here