सरकारी भर्ती : इस सूबे की बिजली कंपनियों में 2370 से ज्यादा पदों पर नौकरियां, स्नातक भी करें आवेदन

कोरोना काल में बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए एक बार फिर बंपर सरकारी भर्ती का पिटारा खुल गया है। सरकारी नौकरी की तलाश में लगातार प्रयास कर रहे युवाओं के लिए यह आशा भरी खबर राजस्थान से है। राजस्थान सरकार की बिजली कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर, पर्सनेल ऑफिसर से लेकर जूनियर असिस्टेंट तक के कुल 2370 (1295+1075) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

हालांकि, यह भर्ती कोई नई भर्ती नहीं है। इसके तहत पहले फरवरी से मार्च 2021 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन अब इस भर्ती प्रक्रिश आवश्यक संशोधन करके पुन: इसे खोला गया है। इस बार भर्ती प्रक्रिया में आर्थिक पिछडे़ श्रेणी के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान और दो साल से भर्ती न होने कारण ऊपरी आयु सीमा में छूट भी बढ़ाई गई है।

स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरवीपीएनएल) की आधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां पदानुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। इन्हें आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।  आवेदन की प्रक्रिया सात जून से दोबारा शुरू होने जा रही है।  2370 पदों पर भर्ती का विस्तृत विवरण यहां आगे की स्लाइडस में दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here