गुजरात: जयशंकर बोले- गरीब कल्याण योजना के हितग्राही यूरोप की आबादी से दोगुने

विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि भारत सरकार का प्रतिनिधिमंडल अब कहीं जाता है तो लोग भारत में आए बदलाव की बात करते हैं। वह बताते हैं कि कैसे भारत बड़े पैमाने पर योजनाओं को लागू करते हैं। जयशंकर नर्मदा जिले के तिलकवाड़ा आए थे। यहां उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत दो स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि पूजन किया।

पढ़िए, क्या-क्या बोले विदेश मंत्री
तिलकवाड़ा में जयशंकर ने कहा कि दुनिया समझ गई है कि कैसे अब भारत बदल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ भाषण देने में विश्वास नहीं रखते बल्कि वह काम करने में विश्वास करते हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां कूटनीति के मुद्दों पर बात करते हैं। लेकिन वह लोग भारत में आए परिवर्तन के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं। भारत इतने बड़े स्तर पर कैसे योजनाएं लागू कर रहा है, इसी बात को जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं। भारत की योजनाओं के बारे में जानकार भारत के बाहर लोग हैरान हैं। पीएम गरीब कल्याण योजना के हितग्राहियों की संख्या यूरोप की कुल आबादी से दोगुनी है। उज्जवला योजना के हितग्राहियों की संख्या जर्मनी की आबादी से अधिक है। अलग-अलग योजनाओं के तहत तीन करोड़ घर सरकार ने उपलब्ध कराएं तो मान लीजिए कि एक घर में पांच लोग हैं तो योजना से 15 करोड़ लोगों को लाभ मिला, जो रूस की आबादी के बराबर है।

पीएम सपना नहीं देखते
विदेश मंत्री ने कहा कि अब पूरा विश्व जान चुका है कि यह सरकार अलग है। यह पीएम अलग है। मोदी सिर्फ सपने देखने और भाषण देने में विश्वास नहीं करते। वह जमीन पर कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में विश्वास करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए अमदला, भदोद और मालसामोट का दौरा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here