हरियाणा सीएम कर रहे थे बीबी जागीर कौर के पक्ष में मतदान की अपील: बिक्रम मजीठिया

22 से 25 सदस्य हमेशा से ही शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ लड़ रहे थे और अब हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के गठन के साथ विरोधी सदस्यों की संख्या में वृद्धि हुई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री स्वयं सदस्यों से बीबी जागीर कौर के पक्ष में मतदान करने को कह रहे थे। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने डेरा संतगढ़ हरखोवाल में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से कही।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में बीबी जागीर कौर की हार को लेकर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं होता। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत केंद्र की भाजपा सरकार के आग्रह के बावजूद शिअद प्रत्याशी अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी ने बड़ी जीत हासिल की। वह इसके लिए सदस्यों और संगत को धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने कहा कि संत बाबा ज्वाला सिंह हरखोवाल के प्रति उनके मन में अपार श्रद्धा है। यही वजह है कि वह जयंती समारोह को ध्यान में रखकर डेरा में नतमस्तक हुए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में डेरा हरखोवाल पर अतिक्रमण का प्रयास अत्यंत निंदनीय है। इससे न केवल कानून तोड़ा गया है, बल्कि क्षेत्र में इसका गलत प्रभाव भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ शरारती ताकतें हिंदू-सिख एकता में खाई पैदा करना चाहती हैं, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

मजीठिया का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है और आए दिन कोई न कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आ रही है। यह सब देखने के बावजूद राज्य के मुख्यमंत्री और सरकार मूकदर्शक बने हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here