हरियाणा: ट्रक की टक्कर से नहर में गिरी महिला शिक्षिका की कार

हरियाणा के अंबाला में स्कूल की छुट्टी के बाद वापस घर लौट रही टीचर की गाड़ी को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि नहर में पानी थोड़ा कम था और राहगीरों ने समय रहते टीचर को गाड़ी से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचा दिया।

हादसा हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सुआ नहर के पास हुआ। पुलिस ने घायल टीचर के बयान दर्ज करके आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर जा रही थी टीचर
गीता नगरी निवासी अंजू बत्तरा ने बताया कि वह गांव सुल्लर के गवर्नमेंट स्कूल में टीचर है। मंगलवार दोपहर ढाई बजे स्कूल से छुट्‌टी होने के बाद अपने घर अंबाला के लिए निकली थी।

हिसार-चंडीगढ़ हाईवे के पास हुआ हादसा
टीचर ने बताया कि जैसे ही वह अपनी कार में सवार होकर हिसार-चंडीगढ़ हाईवे से सुआ नहर के पास पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक आया और सीधी उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह गाड़ी समेत सुआ नगर में जा गिरी।

राहगीरों ने बचाई जान, परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया
शिक्षिका ने बताया कि राहगीरों ने तुरंत उसे नहर से बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। यहां से परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। टीचर को काफी सारी गुम चोटें आई हैं। टीचर ने बताया कि होश न आने के कारण वह बयान नहीं दर्ज करा सकी। अब सदर थाना पुलिस ने अब केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here