हरियाणा: पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण का गठन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को पंचकूला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता में पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) बनाने की घोषणा की। मनोहर लाल ने कहा कि ट्राइसिटी में मोहाली दूसरे नम्बर पर है, अब पंचकूला को आगे बढ़ाना है। सीएम ने कहा कि पीएमडीए के तहत पंचकूला का विकास किया जाएगा। सीएम ने कहा कि 48 साल पहले पंचकूला की स्थापना की गई थी। विकास की पहली योजना 1983 में बनाई गई थी। अब पंचकूला के विकास को लेकर हमने 2018 में नई योजना बनानी शुरू की थी।

उन्होंने कहा कि पंचकूला को मेडिकल हब बनाने की और आगे बढ़ेंगे। शिक्षा हब के तौर पर भी विकसित किया जाएगा। पर्यटन के लिहाज से पंचकूला और मोरनी को और विकसित किया जाएगा।

मोरनी में पेट्रोल पंप खुलेगा। वहीं पंचकूला में फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब बनाई जा रही है। थापली में पंचकर्मा केंद्र बनाया जा रहा है। पंचकूला में फार्मा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बरवाला में फार्मा कलस्टर के तौर पर आगे बढ़ा जा रहा है। सीएम ने कहा कि सड़कों का जाल बिछाकर एयरपोर्ट से पंचकूला से सीधा जोड़ा जाए, इसको लेकर काम किया जा रहा है। टिक्करताल से अब दो सड़कें रायपुररानी जाकर मिलेंगी।

चंडीगढ़ के इर्द गिर्द एक रिंग रोड बनाने के लिए परियोजना आगे बढ़ रही है जिसे पीडब्ल्यूडी बनाएगी। रेल और हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से पिंजौर के एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है ताकि वहां से एयर टैक्सी की व्यवस्था की जा सके। निफ्ट का भवन तैयार हो रहा है वहीं एचएमटी की 60 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी तैयार की जा रही है। मोरनी में पैराग्लाइडिंग 20 जून से शुरू हो जाएगी। सीएम ने बताया कि मोरनी में 10 ट्रैकिंग रूट्स को 20 जून से शुरू किया जाएगा। मोरनी में यात्रियों व पर्यटकों के लिए होमस्टे पालिसी बनाई जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here