वैक्सीन लगवाने वाले को बंपर ऑफर दे रहा है ये सरकारी बैंक, एफडी कराने पर मिलेगा 0.30 फीसदी ज्यादा ब्याज

देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। बड़ी संख्या में लोग कोरोना ने संक्रमित हो रहे हैं। वैक्सीन इस मुश्किल समय से बाहर निकलने का एक बेहतर विकल्प है। केन्द्र और राज्य सरकारें लगातार यह प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेसन जल्द हो जाए। अब कई बैंक भी इस अभियान से जुड़ गए हैं। प्राइवेट सेक्टर के कई बैंकों ने यह ऐलान किया है कि जिनका वैक्सीनेसन हो जाएगा उन्हें एफडी पर ज्यादा इंटरेस्ट दी जाएगी। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है। 

UCO बैंक (यूको) ने कहा है कि जो भी वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं वह अगर 999 दिन का एफडी करवाते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 30 बेसिस प्वाइंट दिया जाएगा। पीटीआई ने बैंक सूत्रों के हवाले से बताया कि यह ऑफर 30 सितंबर तक के लिए है। 

सेन्ट्रल बैंक ने हाल ही में ‘इम्यून इंडिया डिपाॅजिट स्कीम’ के जरिए बैंक 1,111 दिन तक के एफडी पर 25 अतिरिक्त बेसिस प्वाइंट ऑफर कर रहा है। इस स्कीम के जरिए सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। बैंक की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया, ‘वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए इम्यून इंडिया डिपाॅजिट स्कीम लाॅन्च किया है।’ 

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 23.59 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 7 जून को देश के नाम सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 जून से सभी युवाओं को फ्री में वैक्सीन लगेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here