हरियाणा: लूट की योजना बनाते हथियारों के साथ चार युवक काबू

हरियाणा के सिरसा जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान बुधवार को महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर हिसार रोड पर लूट की योजना बनाते चार युवकों को काबू किया। जिनके पास से पुलिस ने तेजधार हथियार बरामद किए। वहीं दो युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस चार युवकों को रिमांड पर लेगी। विज्ञापन

सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को  उप निरीक्षक अजय कुमार की अगुवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सूचना के आधार पर हिसार रोड स्थित दिल्ली पुल के पास सुनसान एरिया में लूट की योजना बनाते हुए चार युवकों को काबू किया है।  पकड़े गए युवकों की पहचान अमन कुमार, सूरजभान निवासी खैरपुर तथा रोहिन व राहुल निवासी गांव कंगनपुर जिला सिरसा के रूप में हुई है।

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से दो कापे तथा दो तलवारें बरामद की। वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो युवक मौके से फरार हो गए। इस संबंध में युवकों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर मौका से फरार हुए दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

रात भर चलता है हिसार रोड 
रात के समय शहर का व्यस्त रोड हिसार रोड हो जाता है। इस रोड पर जहां ट्रक चालक रूकते हैं। वहीं बड़े बड़े बैंकवेट हॉल और होटल हैं। इसलिए रात भर वाहनों और लोगों का आवागमन जारी रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here