अनंतनाग-राजोरी सीट से महबूबा मुफ्ती, मियां अल्ताफ, जफर मन्हास ने भरा पर्चा

अनंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवार मियां अल्ताफ और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के प्रत्याशी जफर मन्हास ने नामांकन दर्ज कराया। नेकां उम्मीदवार मियां अल्ताफ के साथ पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीए मीर व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने मियां अल्ताफ को इंडिया गठबंध का प्रत्याशी बताया।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अनंतनाग-राजोरी सीट के लिए नेकां उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वह इंडिया गठबंधन के सभी दलों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि मियां अल्ताफ यह चुनाव जीतेंगे। फारूक अब्दुल्ला की ओर से  दिल्ली से यहां आने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर को धन्यवाद दिया।

गुलाम नबी के मैदान से हटने पर क्या बोले उमर

गुलाम नबी आजाद के 2024 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के सवाल के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात नहीं है, वे पहले से ही जानते थे कि गुलाम नबी चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा,  ‘उन्होंने (आजाद ने) अपनी पार्टी से एक उम्मीदवार खड़ा किया है, लेकिन देखते हैं कि क्या लोग उनकी पार्टी को कितना समर्थन करते हैं।’

Lok Sabha Election : pdp candidate Mehbooba Mufti and NC candidate Mian Altaf to file nomination for Anantnag

भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। वहीं डीपीएपी प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने इस सीट से चुनाव न लड़ने की घोषणा कर सब को चौंका दिया। डीपीएपी ने अब इस सीट से मोहम्मद सलीम पर्रे को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

Lok Sabha Election : pdp candidate Mehbooba Mufti and NC candidate Mian Altaf to file nomination for Anantnag

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के साथ उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती व अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता साथ दिखे। 

अनंतनाग सीट पर 19 अप्रैल तक भरे जाएंगे नामांकन, सात मई को चुनाव

जम्मू-कश्मीर की तीसरी और नई अनंतनाग-राजोरी संसदीय सीट के लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई है। इसमें 19 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 22 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने की तिथि होगी। इस सीट के लिए सात मई को मतदान होगा। 

इसमें प्रदेश के सभी पांच संसदीय क्षेत्रों से अधिक (18 विधानसभा क्षेत्रों से) 18,30,294 मतदाता हैं, जिसमें 9,30,379 पुरुष और 8,99,888 महिलाएं हैं। इस सीट के लिए 18 से 19 साल में 81,189 मतदाता हैं। जिसमें बड़ी संख्या में नए मतदाता भी मत का प्रयोग करेंगे। 

इस सीट पर दिग्गज चुनाव मैदान में हैं, जिससे यहां कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। कांग्रेस और नेकां के बीच सीट गठबंधन के बाद कांग्रेस ने इस सीट को नेकां के लिए छोड़ दिया है। जिससे नेकां की ओर से मियां अल्ताफ मैदान में हैं। 

अनंताग-राजोरी सीट में यह इलाके हैं शामिल

इस संसदीय सीट से शोपियां जिला से जैनपोरा, कुलगाम जिला से डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, अनंतनाग जिला से दोरू, कोकरनाग, अनंतनाग वेस्ट, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबिहाड़ा, शंगस-अनंतनाग ईस्ट, पहलगाम, राजोरी जिला से नौशेरा, राजोरी, बुद्धल, थन्नामंडी और पुंछ जिले से सुरनकोट, पुंछ हवेली तथा मेंढर विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

Lok Sabha Election : pdp candidate Mehbooba Mufti and NC candidate Mian Altaf to file nomination for Anantnag

अनंतनाग सीट पर कब कौन जीता

  • 1967, 71 और 77…मोहम्मद शफी (कांग्रेस)
  • 1980….गुलाम रसूल कोचक (नेकां)
  • 1984 …बेगम अकबर जहां अब्दुल्ला (पीडीपी)
  • 1989 …प्यारे लाल हांडू (कांग्रेस)
  • 1996 …मोहम्मद मकबूल (जनता दल)
  • 1998 …मुफ्ती मोहम्मद सईद (कांग्रेस)
  • 1999 ..अली मोहम्मद नायक (नेकां)
  • 2004 …महबूबा मुफ्ती (पीडीपी)
  • 2009 …मिर्जा महबूब बेग (नेकां)
  • 2014 …महबूबा मुफ्ती (पीडीपी)
  • 2019 …हसनैन मसूदी (नेकां)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here