पानीपत के गांव बडौली की पंचायती जमीन में लगी धान की फसल में बुधवार सुबह सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। आशंका है कि युवक की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए फसल में फेंका गया है। शव मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
गांव बडौली निवासी किसान जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उसने पंचायती जमीन ठेके पर ले रखी है, जिसमें वर्तमान में धान की फसल लगा रखी है। वह बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे खेत पहुंचा था। वह खेत में घूम रहा था कि उसकी नजर युवक पर पड़ी, जो खेत में करीब 20 मीटर अंदर पड़ा था। वह पास जाकर देखने लगा तो युवक मुंह के बल जमीन पर पड़ा हुआ था, उसके सिर पर मिट्टी लगी हुई थी। उसने युवक को हिलाने डुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह मर चुका था। उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। शव को धान की फसल से बाहर निकाला गया।
सिर पर पानी डाला तो दिखे चोट के निशान
मौके पर पहुंचे एसआई रामनिवास ने बताया कि उन्होंने मृतक के सिर पर पानी डालकर मिट्टी को हटाया तो चोट के निशान नजर आए। मृतक के सिर और गर्दन पर काफी निशान दिखे। एसआई ने कहा कि युवक की हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।
गोशाला, भट्ठा और ढाबे पर कर रहे शिनाख्त के प्रयास
एसआई रामनिवास ने बताया कि मृतक की आयु करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है, मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। मृतक की फोटो लेकर पुलिस की टीम आसपास की गोशाला भट्ठे और ढाबे पर जाकर शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
सरपंचों के ग्रुप में डाली फोटो, किसी भी गांव का नहीं मिला मृतक
पुलिसकर्मी ने बताया कि पुलिस की तरफ से सभी गांव के सरपंचों का एक ग्रुप बनाया गया है जिसमें वह अज्ञात युवकों की फोटो डालकर पहचान कराते हैं। उन्होंने इस मामले में भी मृतक की फोटो डालकर सभी सरपंचों से शिनाख्त करने के बारे में पूछताछ की लेकिन सभी ने मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया। ऐसे में लग रहा है कि यह किसी फैक्टरी, ढाबे आदि पर काम करता है और वह अप्रवासी है।