हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक मुलाकात की। राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव की तैयारियों के लिहाज से बड़ौली की पीएम मोदी से इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पीएम से मिलकर लौटे प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री से उन्हें बूथ प्रबंधन की बारीकियों की जानकारी मिली है। केंद्र व राज्य सरकारों के जनहितैषी काम और बूथ प्रबंधन के चलते भाजपा राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली हरियाणा के प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ लगातार मुलाकात कर रहे हैं। उनकी नीति सभी को साथ लेकर चलने की है।
शाह से भी दो बार मुलाकात कर चुके मोहन लाल बड़ौली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बड़ौली की दो बार मुलाकात हो चुकी है, जबकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रभारी डा. सतीश पुनिया, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत तथा भाजपा के नेशनल सेक्रेटरी ओमप्रकाश धनखड़ से भी मोहन लाल बड़ौली मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री से करीब 20 मिनट की मुलाकात के दौरान भाजपा सरकार, संगठन और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर बातचीत हुई है।
पीएम मोदी ने मोहन लाल बड़ौली को दिए ये निर्देश
प्रधानमंत्री ने मोहन लाल बड़ौली को निर्देश दिए कि कांग्रेस की ओर से हरियाणा में भाजपा के खिलाफ जो नेरेटिव सेट किया जा रहा है, उसका खुलकर जवाब दिया जाए। इसके लिए इंटरनेट मीडिया टीम को सक्रिय करने की जरूरत है। मोदी ने प्रदेश अध्यक्ष से यह भी जाना कि सरकार को किस तरह की योजनाएं आगे तैयार करनी चाहिए।