हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को एक रुपया चौक पर हुए अतिक्रमण को ढहा दिया है। साथ ही चल रहे अवैध निर्माण पर भी प्रशासन का पीला पंजा चला हैं। कुछ लोगों द्वारा अवैध कंटेनरो के माध्यम से भी अतिक्रमण किया हुआ था। जिसे पूरी तरह से हटा दिया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पिछले कुछ दिनों से शहर के अलग-अलग एरिया से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने मंगलवार को एक रुपया चौक पर हुए अतिक्रमण को भी जेसीबी मशीन के द्वारा हटा दिया गया है। एचएसवीपी द्वारा पहले नोटिस भी दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था। ग्रीन बेल्ट के एरिया में भी सड़क पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसको लेकर बनी अवैध सड़क को भी उखाड़ दिया गया है।
अतिक्रमण को हटाने की प्रशासन को मिल रही थी शिकायतें
एक रुपया चौक पर हुए अतिक्रमण को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को पिछले कुछ समय से शिकायतें भी मिल रही थी। प्रशासन द्वारा चेतावनी भी दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था। प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ अवैध निर्माण में अतिक्रमण को पूरी तरह से ढहा दिया गया है।