हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से इस वक्त उनके चाहने वालों और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

राजू बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी मंगलवार की सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए। राजू पंजाबी महज 40 साल के थे। उनके अचानक निधन से उनका परिवार पूरी तरह टूट चुका है। राजू अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं।

10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे सिंगर

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू पंजाबी पीलिया से पीड़ित थे। जिस वजह से 10 दिनों से उनका हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें काला पीलिया था, जिससे उनके लीवर और फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया था।

सांस लेने में दिक्कत होने के कारण वह वेंटीलेटर पर थे। हालांकि इलाज के दौरान उनकी तबीयत में सुधरी भी हुआ और उन्हें वहां से छुट्टी भी दे दी गई। लेकिन अचानक उनकी फिर तबियत बिगड़ी और उन्हें दोबारा एडमिट करवाया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मंगलवार की सुबह उनके शव को उनके पैतृक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा में ले जाया गया है। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

राजू पंजाबी ने इन गानों को दी आवाज

बता दें कि राजू पंजाबी को हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में खूब पसंद किया जाता है। राजू और सपना चौधरी की जोड़ी काफी मशहूर थी। दोनों ने साथ में कई गानों में काम किया है। राजू पंजाबी के फेमस गानों में ‘सॉलिड बॉडी’, ‘सैंडल’, ‘तू चीज लाजवाब’, ‘देसी- देसी’ शामिल हैं। राजू पंजाबी का आखिरी गाना 12 अगस्त को रिलीज किया गया था। इस दौरान वह अस्पताल में भर्ती थे। इस गाने का टाइटल था-‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’। इस गाने को बनने में करीब दो साल का समय लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here