राजस्थान में 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की भविष्यवाणी को हर साल उठने वाले सवालों पर इस बार विराम लग गया है। पिछले 6 दिनों से चला आ रहे तेज बारिश के दौर ने प्रदेश में सूखे की संभावना को खत्म कर दिया है। साथ ही अच्छी बारिश ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को भी इस बार सच साबित कर दिया। मानसून सीजन में जितनी औसत बारिश पूरे राज्य में होती है, उसका 52.26 फीसदी पानी अब तक बरस चुका है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन अच्छी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा अभी पूरा अगस्त और सितम्बर भी बाकी है। राज्य में पूरे मानसून सीजन (जून से सितम्बर तक) औसत 415MM बरसात को सामान्य बारिश माना जाता है। इस बार 2 अगस्त तक पूरे राज्य में औसत 216.9MM वर्षा रिकॉर्ड हो चुकी है। यह सामान्य का 52.26 फीसदी है।

6 दिन में बदली तस्वीर, 66.2MM पानी गिरा

राजस्थान में पिछले 6 दिन के अंदर पूरे राज्य में औसत 66.2MM बारिश हुई है। 27 जुलाई तक राज्य में औसत 150.7MM थी। तब यह 27 जुलाई तक होने वाली सामान्य बारिश (184.7) की तुलना में 18 फीसदी कम थी। अब 2 अगस्त की स्थिति बदल गई है। अब पूरे राज्य में 216.9MM बारिश दर्ज हुई है, जो 2 अगस्त तक सामान्य (214.6MM) होने वाली से एक फीसदी ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here