यूएई में भारी बारिश, ओमान में 18 की मौत; दुबई एयरपोर्ट ठप

दुबई के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भारी बारिश के बाद बाढ़ आ जाने के कारण यहां आने वाली सभी उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना शुरू कर दिया गया है। एयर हब मगलवार शाम को  100 से ज्यादा उड़ानो की उम्मीद कर रहा था। लेकिन तूफान के कारण उसने अपने संचालन को कुछ समय के लिए रोक दिया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के आसपास मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। रविवार और सोमवार को ओमान में 18 लोगों की मौत हो गई। 

दुबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, यूएई में असाधाराण मौसम के चलते दुबई इंटरनेशनल आज शाम आने वाली सभी उड़ानों का अस्थायी रूप से मार्ग बदल रहा है। प्रवक्ता ने पहले चेतावनी दी थी कि हवाई अड्डे के आसपास की सड़कों पर पानी भर गया है। उन्होंने यात्रियों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में दुबई मॉल और मॉल ऑफ द अमीरात और दुबई मेट्रो स्टेशन पर पानी भरा हुआ देखा जा सकता है। 

सड़कों और आवासीय समुदायों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा। कई निवासियों ने छतों, दरवाजों और खिड़कियों से पानी घर के अंदर घुसने की सूचना दी। पूरे यूएई में स्कूल बंद हैं। जिनके बुधवार तक बंद रहने की उम्मीद है। दुबई की सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम को बुधवार तक बढ़ा दिया है।  

यूएई के कई इलाकों में 80 घंटों में 24 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में सभी निवासियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया और बाढ़ व पानी जमा इलाकों से दूर रहने के लिए कहा। बहरीन में रातभर गरज और बिजली गिरने के बाद भारी बारिश हुई।

तूफान ओमान के ऊपर से गुजरने के बाद यूएई, बहरीन और कतर के इलाकों में पहुंचा। जहां विनाशकारी बाढ़ में दर्जनों लोग फंसे हुए हैं। ओमान के आपातकालीन अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को एक बच्चे का शव बरामद किया गया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई। दो लोग अब भी लापता हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नौ स्कूली बच्चों और तीन वयस्कों की मौत हो गई, जब उनके वाहन अचानक आई बाढ़ में बह गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here