छत्तीसगढ़ में 29 नक्सली मार गिराए, तीन जवान घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के बीच नक्सलियों और जवानों का आमना-सामना हुआ. कांकेर जिले के छोटेबैठिया थाना क्षेत्र के कलपर के जंगलों में ये मुठभेड़ मंगलवार दोपहर को हुई. कांकेर के SP कल्याण एलेसेला ने बताया कि इस मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया गया. घटनास्थल से AK-47 और LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार नक्सलियों के पास से बरामद किए गए.

नक्सली मुठभेड़ में BSF के इंस्पेक्टर समेत 3 जवान घायल भी हुए. मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है. एसपी कल्याण एलेसेला ने बताया कि घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है. जंगलों में और नक्सली तो नहीं छिपे हैं, इसलिए सर्च ऑपरेशन चलाकर उनको भी मार गिराया जाएगा.

25 लाख का इनामी नक्सली मारा गया

एसपी कल्याण एलेसेला ने बताया कि मुठभेड़ में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव को मारा गया है. उस पर 25 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. साथ ही उन्होंने बताया कि कांकेर के जंगलों में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ को देख कई नक्सली भाग खड़े हुए. BSF और सुरक्षा बलों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here