हिमाचल: जयराम ठाकुर बोले- प्रदेश सरकार और कांग्रेस के लिए जश्न नहीं, मंथन का समय

हिमाचल प्रदेश सरकार और कांग्रेस संगठन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान और नगर निगम सोलन के मेयर का चुनाव ही काफी है यह बताने के लिए कि प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच किस तरह का तालमेल है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन में कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर दूसरी बागी महिला मेयर बन गई और भाजपा को डिप्टी मेयर का पद मिल गया। वहीं, दूसरी तरफ प्रतिभा सिंह कह रही हैं कि सरकार के जश्न की उन्हें कोई जानकारी हीं नहीं है। इन्हीं बातों से स्पष्ट हो जाता है कि सरकार और संगठन की क्या हालत है।

प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर भाजपा पूरे प्रदेश में विरोध दिवस मनाएगी।  जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश इस वक्त आपदा के दौर से गुजर रहा है। हजारों लोग घर से बेघर हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में सरकार जश्न मनाने की सोच रही है। बेहतर होता कि प्रभावितों के हित में काम करते। झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आए लेकिन एक भी पूरी नहीं कर सके। एक वर्ष में 12 हजार करोड़ का कर्ज लेकर रिकॉर्ड बना दिया है। गारंटियों को पूरा करने में अब सरकार बैकफुट पर आ गई है। तीन राज्यों में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत है न की जनता के पैसे पर जश्न मनाने का समय है। 

सरकार मंडी जिले के साथ कर रही सौतेला व्यवहार
जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। मंडी जिले को एक तरह से खंडहर बनाकर रख दिया गया है। एक साल में सरकार ने सभी विकास कार्यों को मझधार में छोड़ दिया है। शिवधाम और कॉलेज भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा घटा दिया गया। ग्रांट भी बंद कर दी गई है। लोअर हिमाचल के बच्चों के साथ सरकार कुठाराघात कर रही है। इससे पहले उन्होंने मंडी जिला भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी विभाग की तरफ से आयोजित कार्यशाला में भी शिरकत की और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, महामंत्री सोमेश उपाध्याय, सुमन ठाकुर, सोशल मीडिया मंडी संसदीय संयोजक सुनील भारद्वाज, देवेंद्र राणा सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here