हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहसील कोटली के गांव जलौन के 7 जैक राइफल में तैनात हवलदार नवल किशोर शहीद हो गए हैं। हवलदार नवल किशोर सियाचिन के ग्लेशियर में देश की सेवा में तत्पर थे। नवल किशोर का देहांत सियाचिन के ग्लेशियर में सर्विस के दौरान सांस की समस्या आने की वजह से हुआ।

हवलदार नवल किशोर 27 वर्ष के थे और शादी को अभी डेढ़ बरस ही हुए थे। इनकी जीवन संगिनी हिमाचल पुलिस में कार्यरत है। हवलदार नवल किशोर का पार्थिव शरीर कल यानी 3 दिसंबर 2024 को हवाई मार्ग द्वारा चंडीगढ़ पहुंचकर लगभग 2:00 बजे तक मंडी पहुंचने की उम्मीद है।