हिमाचल: स्कूटी सीखने के दौरान खाई में गिरी स्कूटी, 2 की मौत

हिमाचल प्रदेश चंबा-साहो मार्ग पर मच्छराली नामक स्थान पर देर शाम करीब सात बजे एक स्कूटी साल खड्ड में जा गिरी। हादसे में  स्कूटी सवार जेठानी की मौत हो गई, जबकि देवरानी लापता है। मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय रितु पत्नी संजय निवासी लुढेरा, डाकघर बरौर के रूप में हुई है। स्कूटी पर सवार दूसरी महिला 28 वर्षीय प्रीति पत्नी कर्ण लापता है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम नवीन तनवर के नेतृत्व में देर रात तक लापता महिला की तलाश के लिए पुलिस, एनडीआरएफ, अग्निशमन जवानों और ग्रामीणों ने सर्च ऑपरेशन चलाए रखा। प्रशासन की ओर से मृतक महिला के परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई। बताया जा रहा है कि रिश्ते में देवरानी और जेठानी स्कूटी सीखने के लिए सोमवार शाम को अपने घर से चंबा-साहो मार्ग पर निकलीं।

शाम सात बजे के करीब मच्छराली के पास अचानक स्कूटी सवार महिला ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और स्कूटी साल खड्ड में जा गिरी। स्कूटी को खड्ड में गिरता देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बिना वक्त गंवाए प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। एसडीएम की अगुवाई में मौके पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से खड्ड में उतरकर महिलाओं की तलाश शुरू की।

देर रात एक महिला के मिलने पर उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि, दूसरी लापता महिला की तलाश के लिए देर रात तक पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाए रखा। एसडीएम नवीन तनवर ने हादसे की पुष्टि की है। कहा कि लापता महिला को ढूंढने के रात को परेशानी हो रही है। महिला की मौत से गांव में मातम छा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here