भारतीय कोस्ट गार्ड के कमांडेंट को किया सम्मानित, इस वजह से मिला तटरक्षक पदक

आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े एलान किए। वहीं दूसरी ओर, बहादूरी के लिए जवानों को पदकों से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर वीरता के लिए भारतीय तटरक्षक बल के कमांडेंट अनुराग शुक्ला को भी पदक से सम्मानित किया। 

पकड़ी थी एक पाकिस्तानी नाव

भारतीय तटरक्षक बल के कमांडेंट अनुराग शुक्ला ने पिछले साल दिसंबर में गुजरात के ओखा तट पर एक अभियान का नेतृत्व किया था। इस अभियान के तहत एक पाकिस्तानी नाव को कब्जे में लिया था। इसपर 10 लोग सवार थे। इनके पास से 300 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किए गए थे।  

तटरक्षक पदक से किया सम्मानित
इसी उपलब्धि के लिए भारतीय तटरक्षक बल के कमांडेंट अनुराग शुक्ला को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता के लिए तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here