पाक सेना की नापाक हरकतें जारी, एलओसी पर फिर से सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा पर शांति भंग करने की कोशिशों में जुटा है। 5 और 6 मई की रात एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह लगातार 12वां दिन है जब पाकिस्तान ने संघर्षविराम की शर्तों को तोड़ा है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर जैसे इलाकों में पाक चौकियों से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

लगातार हमलों से सीमावर्ती इलाकों में दहशत

इससे पहले भी सोमवार को पाक सेना ने एलओसी पर अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था। सेना के अनुसार, पिछले 12 दिनों में पाकिस्तान ने लगभग 40 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिससे सीमावर्ती गांवों में भय का माहौल बन गया है।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव

22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने सेना की वर्दी में आकर 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आतंकियों ने पहले धर्म पूछकर उनकी पहचान की, फिर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस जघन्य हमले के बाद भारत-पाक संबंधों में तनाव और भी गहरा गया है।

भारत की कड़ी कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान

हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने और पाक नागरिकों के वीजा रद्द करने जैसे कई सख्त कदम उठाए हैं। पाकिस्तान को डर है कि भारत जवाबी कार्रवाई में सर्जिकल या एयर स्ट्राइक से भी बड़ा सैन्य अभियान चला सकता है। इसी डर में पाकिस्तान लगातार सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here