नौकरानी ने रात में चलने से किया मना, तो रिटायर्ड सूचना अधिकारी ने बरसाई दनादन गोलियां

रामपुर। नौकरानी ने रात में साथ चलने से इनकार किया तो गुस्साए रिटायर्ड जिला सूचना अधिकारी ने सवेरे नौकरानी के घर पहुंचकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान मृतका की बेटी को तमंचे की बट से प्रहार कर घायल कर दिया। महिला के दिव्यांग पति ने दरवाजा बंद कर अपनी व अन्य परिजनों की जान बचाई। पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। स्वार थाना इलाके के छिद्दावाला गांव में रिटायर्ड जिला सूचना अधिकारी सोमपाल सिंह (64) अकेले रहते हैं। उनकी पत्नी बेटे के साथ मायके में रहती हैं। रिटायर्ड जिला सूचना अधिकारी ने खाना बनाने व घरेलू कार्य करने के लिए गांव निवासी जगरेश सिंह की पत्नी हूरवती (40) को काम पर रखा था।

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार रात सोमपाल सिंह हूरवती के घर पहुंचे और उसे साथ ले जाने की जिद करने लगे। इस पर परिजनों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई तो वह चले गए। आरोप है कि शनिवार सुबह लगभग आठ बजे सोमपाल सिंह पुन: महिला के घर आए और रात में घर न आने पर बाहर खड़ी हूरवती से गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। महिला के विरोध करने पर सोमपाल सिंह कुछ देर बाद हाथ में तमंचा लेकर पहुंचे और हूरवती के सिर में गोली मार दी। हूरवती की 14 वर्षीय बेटी को भी तमंचे की बट से प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद घर के अंदर जाकर तमंचा भरने लगे। यह देख मृतका के पति कमरा बंद कर अपनी व अन्य परिजनों की जान बचाई। परिजनों में चीख पुकार मची थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से जानकारी लेकर कोतवाली में हत्यारोपी से भी पूछताछ की। मृतका के पति जगरेश सिंह ने सोमपाल सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here