अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में असलहें के साथ दो गिरफ्तार

हमीरपुर। जिले में मौदहा कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहे और उपकरण बरामद किया है। दोनों आरोपी शातिर अपराधी है जिनके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज है। ये लोग विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े स्तर पर असलहे तैयार कर रहे थे।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिलौली गांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध असलहा की फैक्ट्री पकड़ी है। एसपी कमलेश दीक्षित ने सोमवार को बताया कि मौदहा कोतवाली के उपनिरीक्षक बाबूराम शुक्ला, कान्सटेबिल गौरव भदौरिया, कान्सटेबिल मनीस पाल व महिला कान्सटेबिल अनुप्रिया सिंह आदि ने सिलौली गांव में अनिल कुमार उर्फ धुन्ना पुत्र रामरतन तिवारी व टीहर गांव निवासी बलवंत यादव पुत्र जगदेव यादव को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध असलहे और उपकरण बरामद किया है।

बताया कि छापेमारी में 12 अवैध तमंचे 315 बोर, दो तमंचे देशी बारह बोर, पांच अधबने तमंचे, असलहे बनाने के उपकरण व बड़ी मात्रा में कारतूस खोखा बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनिल कुमार के खिलाफ मौदहा कोतवाली में गैंगेस्टर एक्ट समेत तीन मामले पहले से दर्ज है वहीं बलवंत के खिलाफ भी दो मामले मौदहा व बिंवार थाने में दर्ज है।

पांच हजार रुपये में बेचे जाते थे अवैध असलहे

मौदहा कोतवाली के इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल ने बताया कि विधानसभा चुनाव में अवैध असलहे बेचने के लिए यह दोनों अपराधी अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहे थे। सटीक सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्होंने पूछताछ में बताया है कि एक असलहा पांच हजार रुपये में बेचा जाता है। ये लोग आसपास के क्षेत्रों में भी अवैध असलहे बनाकर बेचते थे। दोनों का क्रिमिनल इतिहास भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here