श्रीगंगानगर में BJP नेता कैलाश मेघवाल के किसानों ने फाड़े कपड़े, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

श्रीगंगानगर, जुलाई 30: राजस्थान के श्रीगंगानगर में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल के शुक्रवार को कपड़े फाड़ दिए। बीजेपी कार्यकर्ता श्रीगंगानगर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मेघवाल महंगाई और सिंचाई को लेकर बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। भाजपा के विरोध कार्यक्रम का संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान नेताओं की अगुवाई में किसान,मजदूर व व्यापारियों ने जबरदस्त विरोध किया। इसी दौरान ये घटना हुई।

बीजेपी श्रीगंगानगर में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ कई जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी का प्रदर्शन सेंट्रल जेल के पास चल रहा है। वहीं केंद्र के तीन कृषि कानून के खिलाफ महाराजा गंगा सिंह चौक पर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। इसी जिला स्तरीय प्रदर्शन में हनुमानगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता और एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शामिल होने पहुंचे थे।

लेकिन गलत रास्ता लेकर वह किसानों के प्रदर्शन स्थल की ओर पहुंच गए,तभी किसानों को इस बात की खबर लगी। विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान मेघवाल के गले में भाजपा का पटका देखकर भडक़ गए। इस बीच कुछ किसानों ने मेघवाल व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच मेघवाल के साथ धक्का-मुक्की भी हुई और कपड़े तक फाड़ दिए गए। कुछ किसानों ने और पुलिस ने बीच-बचाव कर मेघवाल को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here