RBSE 10th Result: राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.56 फीसदी छात्र पास

जयपुर, 30 जुलाई: राजस्थान माध्यमिक विद्यालय बोर्ड (आरबीएसई) ने कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली सचिव अरविंद सेंगवा ने शुक्रवार शाम को रिजल्ट जारी किया है। 10वीं में कुल 99.56 प्रतिशत छत्र पास हुए हैं। रिजल्ट में छात्राओं का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा है। छात्राओं का सफलता का प्रतिशत 99.62 प्रतिशत तो छात्रों का रिजल्ट 99.51 प्रतिशत रहा है।

छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की बेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र फोन पर RJ10 स्पेस रोल नंबर टाइप करने के बाद इसे 5676750 या 56263 पर भेजकर एसएमएस के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं।

बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। ऐसे में 10 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले करीब 12 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 9वीं और इंटरनल के प्रदर्शन के आधार पर 11 वीं में प्रमोट किया गया है। इस साल दसवीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंक, 9वीं कक्षा के अंक और 10वीं में इंटर असेसमेंट में प्रदर्शन को आधार बनाया गया था।

सीबीएसई ने भी जारी किया रिजल्ट

शुक्रवार को ही सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट की घोषणा भी कर दी गई है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किये गये आकड़ों के अनुसार इस वर्ष 12वीं के 99.37 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इस बार भी लड़कियां लड़कों से आगे हैं। जहां 99.67 फीसदी छात्राएं सफल हुई हैं तो वहीं दूसरी ओर 99.13 फीसदी लड़के सफल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here