IND vs NZ 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाए 221/4, मयंक का शतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण शुरुआत में बाधित रहा लेकिन इसके बाद मौसम की मेहरबानी से 70 ओवर का खेल आज संभव हुआ। भारत ने स्टम्प्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं।

भारत ने 70 ओवर में 4 विकेट खोकर 221 रन बनाते हुए मुंबई टेस्ट के पहले दिन के खेल का अंत कर दिया है। मयंक अग्रवाल 120 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। उनका साथ दिया है विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा ने जो 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। आज के दिन में एजाज पटेल ने चारों विकेट अपने नाम किए। विराट कोहली के विकेट ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं।

इस मैच में टीम इंडिया आज 3 बदलाव के साथ उतरी। चोटिल रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा की जगह जयंत यादव, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में जगह मिली। वहीं न्यूजीलैंड की अगुआई भी इस मैच में टॉम लैथम कर रहे हैं। केन विलियमसन चोटिल हैं। उनकी जगह डैरिल मिशेल को मौका मिला है।

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। वहां टीम इंडिया जीतते-जीतते रह गई थी। ऐसे में उसकी कोशिश उस मैच में की गई गलतियों को नहीं दोहराने की होगी। इस मैच को जहां भारत जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड भी इसी मंशा के साथ खेल में आगे बढ़ेगी।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 25 टेस्ट खेले हैं। इसमें से उसने 11 में जीत हासिल की है, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है। साल 2016 में आखिरी बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला गया था। तब भारत ने इंग्लैंड को पारी और 36 रन से हराया था।

खास यह है कि टीम इंडिया इस मैदान पर पिछले 9 साल से अजेय है। उसे इस मैदान पर आखिरी हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ (10 विकेट) ही मिली थी। न्यूजीलैंड ने वानखेड़े में अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले हैं। इनमें से उसने एक टेस्ट मैच जीता (1988 में 136 रन से) है, जबकि एक में उसे हार झेलनी पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here